नई दिल्ली। Google Pixel 9 Pro Fold आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। कीमत के मामले में यह भारत का सबसे महंगा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Google Pixel 9 Pro Fold कंपनी का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। कंपनी इस स्मार्टफोन मेड बाय गूगल इवेंट 2024 में लॉन्च किया है। इस फोन के साथ कंपनी इस सीरीज के तीन और स्मार्टफोन Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को भी लॉन्च किया है।
Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत
Google Pixel 9 Pro Fold को भारत में 1,72,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह फोन 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे दो कलर ऑप्शन Obsidian और Porcelain में उतारा गया है। इस फोन की फ्री बुकिंग 14 अगस्त से शुरू हो रही है। इसकी मार्केट में सीधी टक्कर Samsung Galaxy Z Fold 6, OnePlus Open और Vivo X Fold 3 के साथ होनी है।