नई दिल्ली। अमेरिका ने इजरायल को सतर्क किया है कि आने वाले दिनों में उस पर बड़े हमले हो सकते हैं। ईरान और उसके सहयोगी देश इजरायल पर हमले की योजना बना रहे हैं। व्हाइट हाउस ने खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए यह चेतावनी जारी की है।

ईरान ने खाई है इजरायल से बदला लेने की कसम

मालूम हो कि ईरान ने हाल ही में इजरायल के दो हमले की जवाबी कार्रवाई की बात कही है, जिससे पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव पैदा हो गया है। ईरान और उसके सहयोगी ने  पिछले महीने हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया ( और हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र  की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है।

अमेरिका सहित पांच देशों ने ईरान से पीछे हटने का किया आग्रह

वहीं, ईरान और इजरायल ओर बीच बढ़े तनाव को लेकर विश्व के पांच शीर्ष नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी किया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, शामिल हैं। सभी नेताओं ने ईरान से पीछे हटने का आग्रह किया है।