गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर जिले के देहगाम में गणेश विसर्जन के दौरान 10 श्रद्धालू पानी में डूब गए। इनमें से पांच लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है। मौके पर प्रांतीय अधिकारी और फायर ब्रिगेड का काफिला पहुंच गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पाटन की सरस्वती नदी में गणेश विसर्जन के दौरान 5 लोग डूब गए थे, जिसके बाद अब देहगाम में भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, देहगाम के वासना सोगाथी गांव से गुजरने वाली मेश्वो नदी में गणेश विसर्जन के दौरान 10 लोग डूब गए।
युवक को बचाने के चक्कर में डूबे लोग
हादसा तब हुआ, जब गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया। इसके बाद उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक 10 लोग पानी में डूब गए। इनमें से 5 लोगों के शव मिल चुके हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड और स्थानीय तैराकों के अलावा प्रांतीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और नदी में गिरे अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं. इस साल गणेश विसर्जन के दौरान राज्य में मौत की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। देहगाम से पहले ऐसी ही घटना में पाटन में चार, जूनागढ़ में एक और नाडियाड में दो लोगों की मौत हो गई थी।