निर्देशक कोरातला शिव की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवरा-पार्ट 1 लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अपनी सोलो मूवी के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ गए हैं। फिल्म में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई है, जबकि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) खलनायक के रूप में नजर आएंगे। इस बीच देवरा (Devara) के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है, जो ये बताने के लिए काफी है कि इस फिल्म का जादू ओपनिंग डे पर बखूबी चल गया है।
देवरा की ओपनिंग डे की कमाई
27 सितंबर यानी आज से देवरा को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया है। एक्शन से भरपूर इस मूवी की कहानी सस्पेंस से भरी मानी जा रही है। देवरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बीते दिनों से अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे थे, उस आधार पर अब ये फिल्म उम्मीद और अनुमानों पर पूरी तरह से खरी उतरती दिख रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार देवरा पार्ट 1 ने पहले दिन 50 करोड़ की कमाई कर ली है।