मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। चुनाव मैदान में उतरने वाले करीब 85 फीसदी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। मुंबई उपनगरीय में 261 और पुणे में 260 उम्मीदवारों को अपनी जमानत राशि से हाथ धोना पड़ा है। सबसे अधिक महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के 22 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है। इसमें में कांग्रेस सबसे आगे रही है। पार्टी के नौ प्रत्याशियों की जमानत राशि आयोग ने जब्त कर ली है।

3,515 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 3,515 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त की। यह कुल 4,136 प्रत्याशियों का 85 फीसद है। साल 2014 में 83.1 और 2019 में 80.5 फीसदी प्रत्याशियों को अपनी जमानत राशि खोनी पड़ी थी। 2014 में जब्त की गई राशि 3.4 करोड़ और 2019 में 2.6 करोड़ रुपये थी। मगर 2024 में यह आकंड़ा 3.5 करोड़ पहुंच गया है। यह पिछले 10 साल में जब्त की गई सर्वाधिक राशि है।

उद्धव के आठ प्रत्याशी नहीं बचा पाए जमानत

रिपोर्ट के मुताबिक महाविकास अघाड़ी के कुल 22 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है। इनमें अकेले नौ प्रत्याशी कांग्रेस के हैं। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को आठ और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को तीन सीटों पर अपनी जमानत खोनी पड़ी। खास बात यह है कि प्रदेश की सभी 288 सीटों में से किसी पर भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त नहीं हुई। शिंदे की पार्टी शिवसेना को एक और अजित पवार की एनसीपी को पांच सीटों पर जमानत गंवानी पड़ी।