नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को दिल्ली कूच कर चुके हैं, जिसके कारण दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। डीएनडी फ्लाईवे और चिल्ला बॉर्डर पर यातायात बाधित हुआ है। रूट डायवर्जन और पुलिस चेकिंग के कारण सेक्टर 15ए से दिल्ली और कालिंदी कुंज से दिल्ली जाने वाले मार्गों पर लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को सुबह से ही भीषण जाम का सामना करना पड़ा।

राकेश टिकैत ने कहा- समाधान दिल्ली से निकलेगा

2 दिसंबर 2024 को किसानों का दिल्ली कूच जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “किसानों को महामाया फ्लाईओवर पर रोका गया है। किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं क्योंकि समाधान दिल्ली से ही निकलेगा।” हालांकि, पुलिस किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है।