झांसी। सुपर कॉलोनी निवासी मुफ्ती खालिद नदवी मदरसा बैतुल कुरान के नाम से दीनी तालीम के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करता है। उसकी ऑनलाइन कक्षा में पाकिस्तान, सीरिया, ईरान, इराक समेत कई देशों के छात्र जुड़े हैं।ऑनलाइन दीनी तालीम से विदेश से मोटी रकम जुटाने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र के अलीगोल मोहल्ले की सुपर कॉलोनी में बृहस्पतिवार तड़के तीन बजे छापा मारा। यहां मुफ्ती खालिद नदवी के घर से उसका लैपटॉप, मोबाइल समेत बैंक पासबुक कब्जे में लेकर करीब आठ घंटे तक घर में पूछताछ की। सुबह करीब 11:25 पर टीम उसे लेकर बाहर निकली। तभी हजारों की भीड़ ने उनको घेर लिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस से धक्कामुक्की पर खालिद को छुड़ा लिया।हालात बिगड़ते देख टीम खालिद को मस्जिद में लेकर चली गई। अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर दो घंटे बाद टीम नदवी को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची। यहां से पुलिस लाइन ले जाया गया। 18 घंटे की पूछताछ के बाद रात करीब 9:20 पर उसे छोड़ दिया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। बृहस्पतिवार को एनआईए और यूपी एटीएस के अफसर सबसे पहले मुकरयाना में छोटी मस्जिद निवासी मुफ्ती साबिर कासमी के घर पहुंची। यहां एक घंटे की पूछताछ के बाद टीम सुपर कॉलोनी में खालिद के घर पहुंची। इसी दौरान मस्जिद से एलान सुनकर हजारों लोग वहां जमा हो गए। लोग गिरफ्तारी की वजह बताने पर अड़ गए। इस दौरान लोगों ने पुलिस से धक्कामुक्की पर खालिद को छुड़ा लिया। इसके बाद पुलिस खालिद को लेकर लेकर पड़ोस की मस्जिद में चली गई। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में पीछे के रास्ते से उसे एसएसपी ऑफिस पहुंचाया गया।
ऑनलाइन क्लास से जुड़े कई देशों के छात्र
मुफ्ती खालिद मदरसा बैतुल कुरान के नाम से दीनी तालीम के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाता है। उसकी ऑनलाइन क्लास में भारत के अलावा पाकिस्तान, सीरिया, ईरान, इराक आदि कई देशों के छात्र जुड़े हैं। एनआईए को सुराग मिला है कि कुछ माह में खालिद को विदेशों से मोटी रकम मिली है। इसके बाद से ही वह एनआईए के रडार पर था।