रतलाम। मुम्‍बई के यशवंत राव चाव्‍हान प्रतिष्‍ठान, मुम्‍बई में पश्चिम रेलवे चर्चगेट कार्यालय द्वारा 69वां रेल सप्ताह विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र द्वारा पश्चिम रेलवे के विभिन्‍न मंडलों,उत्‍पादन एवं निर्माण इकाइयों के कुल 92 अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिसमें रतलाम मंडल के तीन अधिकारियों सहित 17 रेल कर्मियों को वर्ष 2024 में अपने-अपने क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए एफिसियंसी मेडल एवं मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा पुरस्‍कृत होने वालों में रतलाम मंडल के अधिकारियों में श्री अंकित सोमानी- वरिष्‍ठ मंडल वित्‍त प्रबंधक, श्रीमती अरिमा भटनागर-वरिष्‍ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, सुश्री दिव्‍या पारीक- मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं कर्मचारियों में श्री मुकेश कुमार-मुख्‍य जनसंपर्क निरीक्षक जनसंपर्क विभाग, श्री राजेन्‍द्र सेन- वरिष्ठ अधिकारी को सम्मानित किया गया।