भोपाल। बीजेपी संगठन चुनाव 2024-25 के तहत बीजेपी ने अपने जिला अध्यक्षों की चौथी लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने बुधवार को 15 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की है। इससे पहले पार्टी ने तीन लिस्टों में 32 जिलों के अध्यक्षों की लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट रविवार को जारी की गई थी जिसमें उज्जैन नगर और विदिशा जिले के अध्यक्षों की घोणषा की गई थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की घोषणा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। रविवार को सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन के लिए जिला अध्यक्ष का ऐलान किया गया। उसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र वाले विदिशा जिले के लिए जिला अध्यक्ष का ऐलान किया गया। बुधवार को बीजेपी ने विंध्य और बुंदेलखंड रीजन के 15 नामों के घोषणा की है। बीजेपी की लिस्ट में दिग्गज नेताओं का प्रभाव दिख रहा है।

कम्रांक जिले का नाम जिला अध्यक्ष का नाम
1 सीधी देवकुमार सिंह
2 रायसेन राकेश शर्मा
3 सिवनी मीना बिसेन
4 रीवा वीरेन्द्र गुप्ता
5 बैतूल सुधाकर पवार
6 बड़वानी अजय यादव
7 अलीराजपुर संतोष परवल
8 झाबुआ भानु भूरिया
9 मुरैना कमलेश कुशवाहा
10 मंडला प्रफुल्ल मिश्रा
11 भिंड देवेन्द्र नरवरिया
12 उमारिया आतुशोष अग्रवाल
13 आगर ओम मालवीय
14 मंदसौर राजेश दीक्षित
15 नर्मदापुरम प्रीति शुक्ला