अमेरिका में एक बार फिर ‘ट्रंप युग’ लौट आया है। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। इस शपथ के साथ ही ट्रंप अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप के शपथ लेने के बाद कुछ देर तक कैपिटल बिल्डिंग के रोटुंडा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। इससे पहले उन्होंने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। ट्रंप ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग आधा घंटे (30 मिनट) का भाषण दिया। उन्होंने वचन दिया कि राष्ट्र में एक नई सुबह की शुरुआत हो रही है। ट्रंप ने कहा, “हम अमेरिकी इतिहास के चार सबसे महान वर्षों के कगार पर खड़े हैं।” उन्होंने कहा, ”हमारा स्वर्णिम युग अभी शुरू हुआ है।” उद्घाटन समारोह तीन धार्मिक नेताओं के आशीर्वाद और गायक क्रिस्टोफर मैकियो की ओर से राष्ट्रगान के गाए जाने के बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:57 बजे संपन्न हुआ।