कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा कि बंगाल बीजेपी में समन्वय की कमी की खबरें निराधार हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि पार्टी में तालमेल नहीं है, हम एक हैं। भाजपा में किसी व्यक्ति का स्थान महत्वपूर्ण नहीं है, हम विचारधारा के लिए भाजपा से जुड़े हैं। ऐसे में हम सबके लिए विचारधारा सबसे महत्वपूर्ण है। जब भाजपा में कोई नहीं था तब भी मैं भाजपा में था, हम एक ही विचारधारा से जुड़े थे। पश्चिम बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर मजूमदार ने कहा कि 40 लाख सदस्यता हो चुकी है और यह अभियान 10 जनवरी तक जारी रहेगा और आने वाले समय में हम संगठन पर्व पर ध्यान दे रहे हैं। हमारा लक्ष्य 50 लाख तक पहुंचना है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि बीएसएफ बांग्लादेश से आतंकवादियों और घुसपैठियों को राज्य में प्रवेश करने में मदद कर रहा है और इस वजह से क्षेत्र में व्यवधान पैदा हो रहा है। सीएम बनर्जी के इस बयान प्रतिक्रिया देते हुए मजूमदार ने कहा कि जो राजदार पकड़े गए, वो उस इलाके से पकड़े गए, जहां उस इलाके के लोगों ने उन्हें छिपाकर रखा था। हमें बताएं कि वहां से भाजपा और टीएमसी को कितने वोट मिलते हैं, वो डेटा लाया जाए। हम ममता बनर्जी और पुलिस महानिदेशक को चुनौती दे रहे हैं कि उन्हें कहां से पकड़ा गया है, हमें उस क्षेत्र का नाम बताएं, अगर टीएमसी में हिम्मत है तो उस क्षेत्र का डेटा पेश करे। वहीं पासपोर्ट में धोखाधड़ी एवं एक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के संबंध में सुकांत मजूमदार ने कहा कि पुलिस की संलिप्तता के बिना यह मामला संभव नहीं है। मैं आपका ध्यान विशेष रूप से इस तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहूंगा कि ममता बनर्जी की सरकार ने ओबीसी-ए एक विशेष श्रेणी बनाई और खास धार्मिक समूहों को विशेष लाभ दिया गया।