अयोध्या। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और परिसर के सुरक्षा अधिकारी प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से अधिक राम भक्तों को दर्शन कराने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए खाका खींचा जा रहा है। बीती 15 तारीख की तरह मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर फिर अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना है। इसलिए व्यवस्थाओं को जल्द धरातल पर उतारने की तैयारी है। अभी तक प्रतिदिन ढाई लाख श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की क्षमता और व्यवस्था ट्रस्ट और सुरक्षा अधिकारियों के पास है। विशेष अवसरों पर राम भक्तों की अत्यधिक संख्या पंहुच रही है। व्यवस्थित रूप से दर्शन कराने में सुरक्षा कर्मियों और ट्रस्ट के कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विशेष दिनों में दर्शन की व्यवस्था निर्वाध करने की मजबूरी बन रही है। भीड़ को कुछ मिनट भी रोक पाना मुश्किल हो रहा है। सुबह पट खुलने के साथ रात को बंद होने तक लगातार श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। एक जनवरी से श्रद्धालुओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष के पहले दिन लगभग दो लाख 25 हजार लोगों ने दर्शन किया था। मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी को लेकर शुरू की गई तैयारी परिसर के सूत्रों की माने तो विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं के अप्रत्याशित बढ़े आंकड़ों से सबक लेते हुए नए सिरे से खाका खींचना मजबूरी हो गया है क्योंकि 22 जनवरी को मौनी अमावस्या और दो फरवरी को वसंत पंचमी है। इन दिनों में भी श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ आने की संभावना है।