मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। उन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से रात 2.30 बजे के आसपास मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में घुसा। हमलावर के साथ हाथापाई के दौरान उन पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए। सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में हैं, जहां उनका ऑपरेशन चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि उनके शरीर पर चाकू से छह वार किए गए हैं। सैफ की न्यूरो सर्जरी हो गई है. उनके शरीर से दो से तीन इंच लंबा शार्प ऑब्जैक्ट निकाला गया है. यह चाकू का ही हिस्सा बताया जा रहा है। अब सैफ अली खान की कॉस्मैटिक सर्जरी की जा रही है। इस हमले में सैफ अली खान की हाउस हेल्प भी घायल हुई हैं. हाउस हेल्प को मामूली चोटें आई हैं. सूत्रों का कहना है कि घर में एक Duct थी, जो बेडरूम के भीतर खुलती थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि ऐसी संभावना है कि इसी Duct से चोर घर में घुसे थे। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि एक अज्ञात शख्स ने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर पर आधीरात को उन पर हमला किया। सैफ पर छह बार चाकू से वार किए गए हैं जिनमें से दो वार बहुत गहरे हैं. इनमें से एक वार सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास किया गया है।
बच्चों के कमरे में हुई थी वारदात
सूत्रों का कहना है कि ये घटना सैफ अली खान के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में हुई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर अंदर कैसे घुसे। पुलिस पता लगा रही है कि क्या हमलावर बाहर से आए थे या फिर पहले से ही अंदर थे। सैफ के पीआर का कहना है कि नैनी (बच्चों की देखभाल करने वाली हेल्पर) रात के 2.30 बजे के आसपास कुछ आवाज सुनकर उठी। घर पर सैफ अली का पूरा परिवार सो रहा था। सैफ अली खान आवाज सुनकर जागे और उन्होंने हमलावर का सामना किया. सैफ ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की। सैफ की पत्नी करीना कपूर की टीम की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि घर में लूट की कोशिश की गई। सैफ घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं बाकी परिवार पूरी तरह सुरक्षित है।
सैफ के घर पहुंची मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी इसके लिए मुंबई पुलिस ने 7 टीम का गठन किया है जो हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस सैफ के घर पहुंच गई है और पांच हाउस स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। इस घटना को लेकर हाउस हेल्प का एंगल भी सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि घर में घुसे हमलावर की हाउस हेल्प से बहस हो रही थी, जिसे शांत कराने के लिए सैफ बीच में आए
सैफ अली खान की सफल हुई सर्जरी
अभिनेता सैफ अली खान के स्वास्थ्य को लेकर खबर मिल रही है कि उनकी सर्जरी सफल हो गई है और वो खतरे से बाहर आ गए हैं। फिलहाल, वो अस्पताल आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।
वह अब बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है। वहीं, अभिनेता ने उन डॉक्टरों का भी शुक्रिया किया, जिन्होंने इस सर्जरी को अंजाम दिया। अभिनेता की सर्जरी करने वालों में डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, और डॉ. लीना जैन शामिल हैं। इसके साथ ही सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया जो अभिनेता के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।