वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने जा रहे हैं। इस दिन वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंचेंगे, जो किसी भी प्रधानमंत्री के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि मानी जा रही है। ये संयोग और भी खास हो जाता है क्योंकि पीएम मोदी अपने कार्यकाल के 11वें साल में11 अप्रैल को सुबह 11 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे बीजेपी ने एक ‘शुभ योग’ और ‘गौरव का क्षण’बताया है। काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी आएंगे और अपने इस दौरे में 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

50वें दौरे को खास बनाने की तैयारी, 50 हजार की भीड़ का लक्ष्य

बीजेपी इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी ने पीएम मोदी की जनसभा में 50,000 लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है। काशी क्षेत्र के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि यह दौरा बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी को काशीवासियों से कितना गहरा लगाव और आत्मीय संबंध है।

शहरभर को पार्टी के झंडोंऔर बैनरों झालरों से सजाया जा रहा है। पूरे जिले में 1000 से अधिक होर्डिंग्स लगाई जा चुकी हैं। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता जुलूस, दोपहिया व चारपहिया वाहनों के काफिलों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। पीएम के आगमन से पहले विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है।

पीएम मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे

साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम मोदी इस बार शहर से बाहर मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां उनके लगभग ढाई से तीन घंटे रुकने का कार्यक्रम है। पार्टी का दावा है कि जनसभा में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे।

इसके लिए मंडल और बूथ स्तर तक तैयारी की जा रही है। आसपास के 16 गांवों में कार्यकर्ता और विधायक लोगों से संपर्क कर रहे हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी के चौराहों को सजाया जा रहा है। झंडे, कपड़े और ढोल-नगाड़ों से पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा।

दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे मेहंदीगंज जनसभा स्थल पहुंचेंगे। वहां से वापस एयरपोर्ट आकर दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

दुग्ध उत्पादकों को देंगे 106 करोड़ का बोनस

मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करने से पहले वह 3884।18 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी देंगे। बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेताओं ने यह जानकारी दी।

जनसभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान

उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी का असर जनसभा पर नहीं पड़ेगा क्योंकि पीएम मोदी की सभा में लोग मौसम की परवाह नहीं करते। यह दौरा सिर्फ पीएम मोदी की हाजिरी नहीं है, बल्कि वाराणसी के विकास की नई सौगात भी है।

3884 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान 3884।18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं** का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 19 परियोजनाएं (1629।13 करोड़ रुपये)का लोकार्पण। 25 परियोजनाएं (2255।05 करोड़ रुपये) का शिलान्यास। सबसे अहम है जल जीवन मिशन के अंतर्गत 345।12 करोड़ रुपये की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का उद्घाटन, जिससे हजारों गांवों को शुद्ध जल मिलेगा। इसके अलावा पीएम मोदी बनास डेयरी से जुड़े लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर करेंगे।

ट्रैफिक की समस्या होगी कम नए फ्लाईओवर और टनल का शिलान्यास

शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पीएम जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट के पास NH-31 पर अंडरपास टनल। भिखारीपुर तिराहा और मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण। इन योजनाओं से वाराणसी की जाम की समस्या काफी हद तक खत्म होने की उम्मीद है।