अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी सीमा क्षेत्र में झड़पें हुईं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अफगान सैनिकों ने बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसके जवाब में पाक सेना ने कार्रवाई करते हुए अफगान टैंकों और चौकियों को नुकसान पहुंचाया।यह इस सप्ताह की दूसरी झड़प है। पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पाक सेना ने तालिबान के एक बड़े प्रशिक्षण केंद्र को भी ध्वस्त किया। वहीं, अफगान अधिकारियों ने झड़प की पुष्टि की लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी। शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी जिसमें दर्जनों लोग हताहत हुए थे। तनाव के चलते सीमाएं बंद हैं और सेना अलर्ट पर है।