मॉस्को। रूस के आर्कान्जेस्क क्षेत्र में वी. ग्रिब भंडार से 340 कैरेट का उच्च गुणवत्ता वाला हीरा मिला है। स्थानीय गर्वनर अलेक्जेंडर त्सिबुल्स्की के अनुसार, यह आधुनिक रूस में खोजे गए पांच सबसे बड़े हीरों में से एक है। यह रत्न अपने आकार, गुणवत्ता और बाजार मूल्य के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है। वी. ग्रिब खदान का संचालन रूसी कंपनी एजीडी डायमंड्स करती है। रूस मात्रा के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा हीरा उत्पादक देश है।