नई दिल्ली। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित तौर पर महिला पत्रकारों को प्रवेश से रोकने पर विवाद उत्पन्न हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर आक्रोश भी फैल गया।
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने स्पष्ट किया है कि इस कार्यक्रम का आयोजन पूरी तरह अफगानिस्तान के दूतावास ने किया था और भारत सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं थी। मंत्रालय ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय पक्ष की कोई संलिप्तता नहीं थी।
इस बयान के बाद यह स्पष्ट किया गया कि महिला पत्रकारों की एंट्री पर लगी रोक अफगान अधिकारियों की व्यवस्था थी, न कि भारत सरकार की।