पटना।पटना के बाढ़ में सोमवार को जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के नामांकन रोड शो के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रेलवे गुमटी का फाटक बंद हो गया और उनका काफिला वहीं रुक गया। मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह ओपन जीप में सवार थे और समर्थकों के साथ आगे बढ़ रहे थे, तभी रेलवे फाटक बंद हो गया और ट्रेन के गुजरने का इंतजार शुरू हो गया।

तेज धूप में काफिला फाटक के पास फंसा रहा, और जब ट्रेन काफी देर तक नहीं आई, तो कुछ समर्थक रेल ट्रैक की ओर बढ़ गए और ट्रेन को जल्दी निकलवाने की कोशिश करने लगे।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, अनंत सिंह visibly परेशान नजर आए, क्योंकि नामांकन का समय नजदीक था। काफी देर इंतजार के बाद जैसे ही ट्रेन गुजरी और फाटक खुला, काफिला दोबारा रवाना हुआ।

यह घटना बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही फाटक बंद हुआ, समर्थकों की भीड़ रुक गई और “छोटे सरकार जिंदाबाद” के नारे लगने लगे।

अनंत सिंह इस बार जेडीयू के टिकट पर मोकामा सीट से मैदान में हैं और नामांकन दाखिल करने वाले पहले प्रत्याशी भी बताए जा रहे हैं। मीडिया और स्थानीय लोग इस घटनाक्रम के गवाह बने। कुछ मिनट की इस रुकावट के बाद रोड शो फिर से शुरू हुआ और काफिला आगे बढ़ा।