सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को टॉस जीतकर भारत के लिए खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के बाद मार्श ने कहा कि टीम में एक बदलाव है। नेथन एलिस की वापसी हुई है। वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले ही गेंदबाजी करते है इसलिए उन्हें जो चाहिए था वो मिल गया है। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव है, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है और नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।
