पटना।राजनीति में कभी भी बदलाव आ सकता है और इसका ताजा उदाहरण है राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस। पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान के प्रति समर्थन जाहिर किया है और कहा कि यदि चिराग मुख्यमंत्री बने तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होगी। पारस महागठबंधन में शामिल होने की उम्मीद रख रहे थे, लेकिन लालू प्रसाद से मेल-मिलाप के बावजूद उन्हें महागठबंधन में अपेक्षित भाव नहीं मिल रहा। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और पारस अपने पुत्र यशराज पासवान को चुनावी महासमर में उतारने की योजना बना चुके हैं। वह अपने पुत्र को अलौली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की सोच रहे हैं, जो अभी राजद के कब्जे में है।