जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाढ़ राहत कार्य के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद खगेन मुर्मू और विधायक डॉ. शंकर घोष पर पथराव किया गया। घटना में सांसद मुर्मू घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीजेपी ने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल उत्तर बंगाल के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटने गया था। इसी दौरान नागराकाटा इलाके में भीड़ ने पथराव कर दिया। बीजेपी का कहना है कि पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।

बीजेपी का आरोप — “टीएमसी का जंगलराज”

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने एक सम्मानित आदिवासी नेता और सांसद खगेन मुर्मू पर हमला किया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा“जब बंगाल बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा था, तब ममता बनर्जी कोलकाता कार्निवल में नाच रही थीं। असल में जो लोग जनता की मदद कर रहे हैं, उन पर ही हमले हो रहे हैं।”बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन कर सांसद मुर्मू का हालचाल लिया है।

सुवेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर हमला

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री घबराई हुई हैं और जनता उनके “अमानवीय व्यवहार” से नाराज़ है। उन्होंने आरोप लगाया“ममता बनर्जी ने अपने समर्थक गुंडों को बीजेपी सांसदों और विधायकों पर हमला करने के लिए उकसाया ताकि राहत कार्य रोका जा सके।”वहीं, राजनीतिक विश्लेषक प्रदीप भंडारी ने इसे “टीएमसी का आतंक” बताया।

राहत कार्य जारी, तबाही का बड़ा मंजर

हमले के बावजूद बीजेपी नेताओं ने कहा कि वे बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत अभियान जारी रखेंगे।
उत्तर बंगाल में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।