नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए में सीट बंटवारे के बाद अब उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार BJP ने सभी 101 सीटों के उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं। वहीं, 16 मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की संभावना है, जबकि 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को भी चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है। इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है, लेकिन मंगलवार को पटना में अंतिम ऐलान होने की संभावना है।
BJP की रणनीति और उम्मीदवारों की घोषणा
सूत्रों का दावा है कि BJP बिहार की जंग जीतने के लिए 75 पार नेताओं को भी मैदान में उतार सकती है। इसके अलावा, केंद्रीय नेताओं और कुछ पुराने दिग्गज नेताओं के टिकट में भी बदलाव किया जा सकता है। बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सोमवार शाम से प्रत्याशियों की घोषणा शुरू की जाएगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा:
“एनडीए गठबंधन ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। हम पांच पांडव चट्टानी एकता के साथ विधानसभा चुनाव में जाएंगे। अब आज शाम से उम्मीदवारों की घोषणा शुरू करेंगे।”
बंटवारे और सहयोगी दलों की प्रतिक्रिया
एनडीए में सीट बंटवारे के बाद कुछ सहयोगी दलों में नाराजगी भी देखने को मिली है। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अप्रत्यक्ष रूप से असंतोष जताया। उन्होंने लिखा:आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की। हालांकि, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस नाराजगी से इंकार किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने भी संतोष जताते हुए कहा कि सही नीति और सक्षम नेतृत्व होने पर निर्णय सही समय पर लिया जाता है।
एनडीए के सहयोगी दलों का सीट वितरण
BJP – 101 सीट
JDU – 101 सीट
LJP (रामविलास) – 29 सीट
RLM – 6 सीट
HAM – 6 सीट