भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अपना घर हर व्यक्ति का सपना होता है, और उस सपने के पूरा होने की खुशी सबसे बड़ी होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 4 करोड़ से अधिक लोगों को उनका खुद का घर देकर यह दिखाया है कि सच्ची दीपावली तब होती है जब गरीब का घर रोशन होता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से नीमच नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत निर्मित आवासों की कॉलोनी का वर्चुअल लोकार्पण कर हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 348 परिवारों को गृह प्रवेश कराया और उन्हें धनतेरस व दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नीमच के 348 परिवारों का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है। यह दीपावली उनके जीवन की सबसे सुंदर दीपावली बनेगी, क्योंकि इस बार वे अपने घर में त्योहार मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लोगों को सिर्फ छत नहीं, बल्कि स्वाभिमान और सुरक्षा भी मिली है।
डॉ. यादव ने कहा कि नीमच जिले में 134 करोड़ रुपये की लागत से 348 आवास तैयार किए गए हैं, जिनमें 144 मकान ईडब्ल्यूएस वर्ग के, 144 एलआईजी और 60 एमआईजी के हैं। कॉलोनी में चमचमाती सड़कों, सीवरेज, ओवरहेड टैंक, स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा गेट, पार्क, हेल्थ केयर सेंटर, बस स्टॉप, फायर सुविधा और स्कूल के लिए भूमि जैसी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। यह परियोजना सम्मानजनक जीवन और बेहतर भविष्य की नींव है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 49 लाख से अधिक परिवारों को अपने घर का सपना पूरा हुआ है, जिनमें 40 लाख ग्रामीण और 8 लाख शहरी परिवार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश को ‘बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवॉर्ड’ में दूसरा स्थान मिला है।
डॉ. यादव ने आगे कहा कि नीमच में जल्द ही मेडिकल कॉलेज बनेगा और जिले को हवाई सेवाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि भादवा माता मंदिर का विकास भी प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के खाते में राशि पहुंच गई है और भाईदूज पर अतिरिक्त 250 रुपये दिए जाएंगे। किसानों के लिए भावांतर योजना और कोदो-कुटकी उपार्जन की व्यवस्था भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि “मध्यप्रदेश आज दीयों की दीपावली भी मना रहा है और दिलों की दीपावली भी।” मुख्यमंत्री ने नवगृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों के सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री और नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सु निर्मला भूरिया ने वर्चुअली सहभागिता की। नीमच में हुए कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, विधायक माधव मारू, जिलाध्यक्ष मती खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।