भोपाल/देवास। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने रोजगार सृजन को प्राथमिकता में रखते हुए अब तक 21 लाख युवाओं को अशासकीय नौकरियों और अन्य स्वरोजगार के माध्यमों से जोड़ा है। साथ ही, प्रदेश में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी तेज़ी से चल रही है।

डॉ. यादव देवास जिले के बागली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहाँ उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास, स्वरोजगार योजनाएं, स्टार्टअप्स और निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा दे रही है।

मुख्यमंत्री ने देवास जॉब पोर्टल का शुभारंभ कर स्थानीय युवाओं को नौकरी से जोड़ने की पहल की है। इस अवसर पर कई युवाओं को नियुक्ति-पत्र भी वितरित किए गए। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है – अगले चरण में लाखों और युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, स्टार्टअप नीति, और लर्न-एंड-अर्न कार्यक्रम युवाओं को नई दिशा दे रहे हैं। इस प्रयास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” विजन से प्रेरित बताया गया है।


🎓 21 लाख युवाओं को मिला रोजगार – मध्यप्रदेश में रोज़गार क्रांति!”

  • 🔷 21,00,000+ युवा जुड़े अशासकीय नौकरी / स्वरोजगार से

  • 🏛️ 1 लाख+ सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू

  • 💼 देवास जॉब पोर्टल लॉन्च – स्थानीय रोजगार के अवसर

  • 📄 नियुक्ति पत्र वितरण – युवाओं को मिली नई शुरुआत

  • 🚀 स्टार्टअप व स्वरोजगार योजनाएं सक्रिय

  • 🧑‍🏭 मुख्यमंत्री का लक्ष्य: हर युवा को मिले काम, बने आत्मनिर्भर