जेद्दा। सऊदी अरब ने इंडोनेशिया को 3-2 से हराकर 2026 फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में महत्वपूर्ण जीत हासिल की। अगर सऊदी अरब अगले मंगलवार को इराक के खिलाफ जीतता है, तो ग्रुप बी में पहला स्थान और सातवीं बार विश्व कप में प्रवेश सुनिश्चित कर लेगा।

मंगलवार को हुए मुकाबले में इंडोनेशिया ने 11वें मिनट में पेनल्टी के जरिए बढ़त बनाई, लेकिन सालेह अबू अल-शमात और फिरास अल-बुरैकन के गोलों ने सऊदी अरब को बढ़त दिला दी। अंतिम क्षणों में केविन डिक्स की पेनल्टी ने अंतर घटाया, लेकिन सऊदी अरब की जीत तय रही।

इस जीत के साथ सऊदी अरब ने विश्व कप क्वालीफिकेशन की राह में अपनी मजबूत स्थिति और बढ़ा दी है।