भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास रणनीति तैयार की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि “पार्टी तब जीतती है, जब हर बूथ मजबूत होता है”। प्रधानमंत्री का यह मंत्र संगठन में नई ऊर्जा भर रहा है। इसी राह पर चलते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बिहार चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 16 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। वे कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के कदमकुआं और विक्रम विधानसभा क्षेत्र के पार्वती स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कुम्हरार से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता और विक्रम सीट से सिद्धार्थ सौरभ के पक्ष में प्रचार करेंगे। जनसभाओं के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ रणनीतिक बैठक में भी शामिल होंगे।
स्टार प्रचारक के रूप में पहचान
पार्टी संगठन में डॉ. मोहन यादव की छवि एक प्रभावशाली स्टार प्रचारक के रूप में स्थापित है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरी नगर, मुस्तफाबाद, मालवीय नगर, विकासपुरी, नजफगढ़, त्रिनगर, उत्तम नगर, नांगलोई, बादली, रोहिणी और मादीपुर सीटों पर प्रचार किया था। इनमें से लगभग सभी सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। इसके अलावा, डॉ. यादव ने उत्तर प्रदेश में भी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में व्यापक प्रचार अभियान चलाया था। उन्होंने देवरिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी और राबर्ट्सगंज लोकसभा की दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में श्रवण सिंह गोंड के समर्थन में जनसंपर्क और रोड शो किया था।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी दिखा प्रभाव
सीएम यादव ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी अपनी चुनावी मौजूदगी दर्ज कराई थी। हरियाणा की भिवानी, दादरी, तोशाम, झज्जर और बवानी खेड़ा सीटों पर उन्होंने जनसभाएं कीं, जिनमें से चार सीटों पर भाजपा विजयी रही। वहीं, जम्मू-कश्मीर की सांबा सीट पर भी उनके प्रचार का असर दिखा और पार्टी को वहां भी जीत मिली। अब बिहार चुनाव में भी सीएम डॉ. मोहन यादव के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। पार्टी को उम्मीद है कि उनकी जनसभाओं से चुनावी हवा और तेज़ होगी।