भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने बूथ स्तर के संगठन को सशक्त बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी 73 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी। इन कार्यकर्ताओं का चयन क्षेत्र में सक्रियता के आधार पर किया जाएगा और विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रभारी की दो-स्तरीय जांच के बाद जिला अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति होगी।प्रदेश कांग्रेस संगठन वर्ष मना रही है और इसके तहत हर स्तर पर नई टीमों का गठन किया जा रहा है। पार्टी ने इस बार बूथ प्रबंधन के लिए पारंपरिक विधि के बजाय बकायदा चयन प्रक्रिया अपनाई है। चयनित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर बूथ प्रबंधन, मतदाता सूची पुनरीक्षण और स्थानीय कार्यक्रमों का संचालन सौंपा जाएगा। कांग्रेस संगठन महामंत्री संजय कामले ने बताया कि प्रदेश में आठ हजार नए मतदान केंद्र जुड़ने के बाद कुल संख्या 73 हजार से अधिक हो जाएगी। जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की तैनाती को प्राथमिकता दें।