अशोकनगर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि जनजाति समुदाय का कल्याण केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार जनजातीय समाज के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। राज्यपाल पटेल सोमवार को अशोकनगर जिले के चंदेरी विकासखंड के ग्राम खानपुर में आयोजित “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष एवं आदि कर्मयोगी अभियान” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र के साथ देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने पीएम जनमन योजना को जनजातीय समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। साथ ही, उन्होंने कहा कि धरती आबा योजना जनजातीय परिवारों को आवास, पेयजल और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। राज्यपाल पटेल ने लोगों से दीपावली पर ‘वोकल फॉर लोकल’ अपनाने और स्वदेशी उत्पादों, विशेषकर चंदेरी साड़ी खरीदने का संकल्प लेने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सिकल सेल कार्ड, आयुष्मान कार्ड वितरित किए, टीबी रोगियों को पोषण टोकरी दी और हथकरघा उद्योग के लिए वित्तीय सहायता चेक प्रदान किए। राज्यपाल ने विद्यालय, आरोग्य केंद्र, आंगनबाड़ी और आदि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से संवाद किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बृजेन्द्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।