झांसी। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने झांसी में आरएसएस और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि RSS एक नॉन रजिस्टर्ड संस्था है जो दंगे भड़काती है और चंदा वूसलती है, लेकिन उसका कोई हिसाब नहीं देती। दिग्विजय ने सवाल उठाया कि करोड़ों रुपये चंदे में आते हैं, तो वह पैसा आखिर कहां जाता है।

उन्होंने दावा किया कि मुस्लिमों की आबादी हिंदुओं से ज्यादा तेजी से घट रही है, लेकिन RSS और सरकार मिलकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। 2001 और 2011 की जनगणना इसका सबूत है, जबकि 2021 की रिपोर्ट सरकार ने रोक रखी है।

बरेली बवाल पर दिग्विजय ने कहा कि तौकीर रजा जैसे भड़काऊ भाषण देने वाले लोग हिंदुओं और मुसलमानों दोनों समुदायों में मौजूद हैं। सरकार चाहे तो दंगे कभी न हों, यह पूरी तरह सरकार और अफसरों की नीयत पर निर्भर करता है।

संभल में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि अगर अवैध निर्माण है तो कार्रवाई हो, लेकिन किसी एक व्यक्ति के अपराध पर पूरे परिवार को दंड देना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने भाजपा सरकार से घुसपैठियों की लिस्ट जारी करने की भी मांग की और आरोप लगाया कि RSS बिना अकाउंट के करोड़ों खर्च करती है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलना चाहिए।