भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अब संगठन को नए सिरे से सक्रिय करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। पार्टी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर राज्य में बूथ से बूथ तक पदयात्रा निकालने की योजना बनाई है। इस पदयात्रा का खाका पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जिला प्रभारियों की बैठक में पेश किया, जिसे पार्टी नेतृत्व की मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, यह यात्रा कांग्रेस स्थापना दिवस (28 दिसंबर) से शुरू होकर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) तक चलेगी। इस दौरान कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करेंगे, संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करेंगे और “वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे अभियानों को तेज़ करेंगे।
बैठक में दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और सह-प्रभारी संजय दत्त सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। दिग्विजय ने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर फिर से सक्रिय करने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर बूथ पर बैठकें आयोजित की जाएं, बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के काम की समीक्षा की जाए और मतदाता सूची में किसी समर्थक का नाम छूटने न पाए, इसके लिए विशेष सर्वे कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाना होगा। “विधायक, सांसद और सक्षम कार्यकर्ता पार्टी को आर्थिक सहयोग दें, किसी एक नेता पर निर्भर न रहें,” उन्होंने बैठक में कहा।
वहीं, जीतू पटवारी ने जानकारी दी कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 20 हजार हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे, ताकि जनता के बीच पार्टी की मौजूदगी और भरोसा मजबूत हो सके।
पार्टी नेताओं का मानना है कि यह पदयात्रा न सिर्फ संगठन को एकजुट करेगी, बल्कि जनता के बीच कांग्रेस के प्रति विश्वास भी बढ़ाएगी। इस अभियान के ज़रिए कांग्रेस अपने जनसंपर्क, मतदाता जागरूकता और संगठन सशक्तिकरण — तीनों मोर्चों पर एक साथ काम करने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है।