पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद राज्य की सियासत में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ने अपने स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ सभाओं का खाका तैयार कर लिया है। पहले चरण में सबसे ज्यादा चुनावी सभाएं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े नेताओं की होंगी। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा — सभी 25-25 सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 से अधिक चुनावी सभाएं करेंगे।
सीएम नीतीश का मेगा कैंपेन
जेडीयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 अक्टूबर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। वे हर दिन चार चुनावी सभाएं करेंगे और हेलीकॉप्टर के जरिए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे। कई स्थानों पर वे रोड शो भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि पीएम मोदी की सभाओं में नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे। पीएम मोदी की हर तीन सभाओं में से एक एनडीए सहयोगी दलों के उम्मीदवारों वाले क्षेत्रों में होगी।
इंडिया गठबंधन भी मैदान में तैयार
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी 10 से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छह और प्रियंका गांधी वाड्रा पांच सभाएं करेंगी। राजद नेता तेजस्वी यादव की सभा कार्यक्रम का एलान सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद किया जाएगा।
पहले चरण के चुनाव इन जिलों में
मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में पहले चरण के चुनाव होंगे।