मुंबई। करवा चौथ (Karwa Chauth) से पहले सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी लगातार जारी है। 7 अक्टूबर को यूपी के लखनऊ, मेरठ और वाराणसी सहित कई शहरों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई।

सोने के भाव में बड़ा उछाल
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,22,070 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जो 6 अक्टूबर के 1,20,920 रुपए से 1,150 रुपए अधिक है। लखनऊ में सोने की कीमत 1,23,670 रुपए प्रति 10 ग्राम और मेरठ में 1,23,680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी बढ़कर 1,12,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 18 कैरेट सोना 91,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।

चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई। 7 अक्टूबर को चांदी का भाव 1,57,000 रुपए प्रति किलो हो गया, जो 6 अक्टूबर के 1,56,000 रुपए से 1,000 रुपए ज्यादा है।

बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ के अनुसार, बीते कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और आने वाले दिनों में भी इस उछाल का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।