गुवाहाटी। असम में संदिग्ध उग्रवादियों ने शुक्रवार देर रात भारतीय सेना की काकोपाथर कंपनी पर अचानक गोलीबारी कर दी, जिसमें तीन जवान घायल हो गए।भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि उग्रवादियों ने एक चलती गाड़ी से अंधाधुंध फायरिंग की। घटना आधी रात के करीब हुई। सेना के ड्यूटी पर तैनात जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की ताकि आसपास के आवासीय इलाकों में किसी तरह की क्षति न हो।प्रवक्ता के अनुसार, “सेना की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के कारण स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर रहे हमलावर घटनास्थल से भागने पर मजबूर हो गए।” तीनों घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित बताया गया है।सेना और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और उग्रवादियों की तलाश जारी है।