कोलंबो। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की शानदार फॉर्म जारी है। रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर लगातार 12वीं बार वनडे में जीत दर्ज की।

पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 43 ओवर में 159 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं। वहीं दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने क्रमशः तीन और दो विकेट झटके।

भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड

इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। भारत ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी महिला वनडे मैच नहीं गंवाया है। मौजूदा वर्ल्ड कप में यह भारत की लगातार दूसरी जीत रही। टीम इंडिया अब अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।

पाकिस्तानी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने खेली संघर्षपूर्ण पारी

पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने 106 गेंदों पर 81 रन बनाए, जो भारत के खिलाफ किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। हालांकि उनके आउट होते ही पाकिस्तान की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

नो हैंडशेक’ पॉलिसी पर चर्चा

मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा चर्चा ‘नो हैंडशेक’ पॉलिसी को लेकर रही। टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया, और मैच के बाद भी खिलाड़ियों ने आपसी हैंडशेक से परहेज किया।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, “हमारा फोकस सिर्फ खेल पर है, नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।”

राजनैतिक और सुरक्षा कारण भी पृष्ठभूमि में

इससे पहले एशिया कप 2025 में भी भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया था। तब भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से भी इनकार किया था। भारत सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध केवल आईसीसी या न्यूट्रल वेन्यू तक सीमित रहेंगे।

भारत का अगला मुकाबला

टीम इंडिया अब अपने अगले मैच में 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। श्रीलंका पर 59 रनों से मिली शुरुआती जीत के बाद यह लगातार दूसरी बड़ी सफलता है, जिसने भारत को महिला वर्ल्ड कप की प्रमुख दावेदारों में शामिल कर दिया है।