नई दिल्ली।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा “मैंने किया, मैंने बनाया” कहते रहते हैं, जबकि देश किसी एक व्यक्ति के भरोसे नहीं चलता।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का सम्मान कांग्रेस ने हमेशा किया है और उन्हें नेहरू-इंदिरा गांधी के साथ बराबर दर्जा दिया है। खड़गे ने कहा, “पटेल का स्टैच्यू बनाया गया, इसके लिए धन्यवाद, लेकिन सरदार सरोवर की नींव किसने रखी थी, यह भी याद रखना चाहिए। पांच अप्रैल 1961 को हमने इसकी शुरुआत की थी। लाखों एकड़ जमीन को पानी मिला और लोगों का जीवन सुधरा।”

प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए खड़गे ने कहा, “मोदी साहब की आदत है ‘मैंने किया, मैंने बनाया’। आपने नोटबंदी की, दो करोड़ नौकरियों का वादा किया, लेकिन जो नहीं किया उसका श्रेय क्यों लेते हैं?”

पटेल-नेहरू संबंधों पर प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि “पटेल चाहते थे कि पूरा कश्मीर भारत के साथ रहे, लेकिन नेहरू ने बांट दिया”, खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पटेल को सम्मान दिया है।
उन्होंने कहा, “गुजरात के दो बड़े नेता कहते हैं कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को नज़रअंदाज़ किया, लेकिन हमने इतिहास पढ़ा है — नेहरू और पटेल ने हमेशा एक-दूसरे का सम्मान किया।”

आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग

एक सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा कि सरदार पटेल ने आरएसएस और जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाया था। “अगर आज उसी संगठन को सरकारी कर्मचारियों से जोड़ने की अनुमति दी जा रही है, तो यह पटेल की विरासत का अपमान है,” उन्होंने कहा। खड़गे ने यह भी मांग की कि आरएसएस पर फिर से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता पर चिंता

खड़गे ने ब्यूरोक्रेसी और लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “पटेल ने देश की एकता और शांति के लिए संघर्ष किया था। अगर कोई उस एकता को तोड़ने की कोशिश करेगा, तो उसे सजा मिलनी चाहिए।”

सरकार की नीतियों पर व्यंग्य

मोदी सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए खड़गे ने कहा, “जो चीज़ खत्म हो चुकी थी, उसे फिर से ज़िंदा करने की कोशिश की जा रही है। इससे देश में असंतोष बढ़ेगा। जैसे कोई सोए हुए सांप को छेड़े, तो परिणाम घातक ही होगा।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री और नेता आते-जाते रहते हैं, लेकिन देश सभी के सामूहिक प्रयासों से चलता है। “कांग्रेस ने हमेशा देश की एकता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए काम किया है,” उन्होंने कहा।