नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत ने सोमवार को आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में लालू यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120B और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय किए। यह मामला रांची और पुरी स्थित दो होटलों के टेंडर आवंटन से जुड़ा है, जब लालू रेल मंत्री थे। आरोप है कि होटल आवंटन के बदले जमीन के सौदे कराए गए। अदालत ने अब तय किया है कि लालू परिवार और अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा चलेगा।