लखनऊ। कांशीराम स्मारक स्थल पर गुरुवार को हुई बसपा की रैली में पार्टी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सपा ने कांशीराम नगर का नाम बदलकर उनके सम्मान का अपमान किया, जबकि भाजपा सरकार ने बसपा शासनकाल में बने स्मारकों के रखरखाव के लिए एकत्र धन का सही उपयोग किया।

मायावती ने कहा कि हम वर्तमान सरकार के आभारी हैं, जिसने सपा की तरह स्मारक स्थल से जुटाई गई धनराशि को दबाया नहीं।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से दलित समाज को जागरूक करने और बसपा को फिर सत्ता में लाने का आह्वान किया।

इस मौके पर आकाश आनंद ने भी संबोधन करते हुए कहा कि बसपा ही बाबा साहेब अंबेडकर और कांशीराम के अधूरे सपनों को पूरा कर सकती है। उन्होंने कहा, बसपा सरकार में ही आरक्षण का सही लाभ मिल सकता है। यूपी की जनता को मायावती की जरूरत है।”

रैली में लाखों कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी, जिन्होंने कांशीराम को श्रद्धांजलि दी और बसपा नेतृत्व के समर्थन में नारे लगाए।