नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 8 अक्टूबर को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) के पहले चरण का भव्य उद्घाटन किया। करीब 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बना यह अत्याधुनिक हवाई अड्डा अब मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर खोलेगा।
देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट
1,160 हेक्टेयर में फैला नवी मुंबई एयरपोर्ट देश की विमानन क्षमता को नई ऊंचाई देगा और मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भीड़ का दबाव कम करेगा। यह भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है, जिसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया गया है। उद्घाटन के साथ ही मुंबई महानगर क्षेत्र को अब दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का लाभ मिलेगा।
मुंबई मेट्रो लाइन-3 का दूसरा चरण शुरू
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) के दूसरे चरण को भी राष्ट्र को समर्पित किया। आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैले इस खंड के निर्माण में 12,200 करोड़ रुपये की लागत आई है। पूरी 37,270 करोड़ रुपये की मेट्रो लाइन को शहरी परिवहन में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है, जो शहर के उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर को तेज और पर्यावरण अनुकूल यातायात का विकल्प देगी।
मुंबई वन ऐप और STEP पहल का शुभारंभ
पीएम मोदी ने इस मौके पर ‘मुंबई वन ऐप’ भी लॉन्च किया, जो यात्रियों को बस, मेट्रो और लोकल ट्रेनों के लिए एकीकृत मोबाइल टिकटिंग सिस्टम की सुविधा देगा। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की STEP (Skill, Training, Employment, and Placement) पहल की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य युवाओं को अल्पकालिक कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नवी मुंबई एयरपोर्ट और मेट्रो लाइन-3 जैसे प्रोजेक्ट भारत की विकसित बुनियादी ढांचे और आत्मनिर्भर शहरी विकास मॉडल की दिशा में बड़े कदम हैं।