नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए नया नियम लागू करने की घोषणा की है। अब कन्फर्म ट्रेन टिकट रद्द करने पर कोई कैंसिलेशन फीस नहीं देनी होगी, बल्कि यात्री अपनी यात्रा की तारीख बदल सकेंगे। यह सुविधा जनवरी 2026 से लागू होगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस नई व्यवस्था का मकसद यात्रियों को अधिक लचीलापन देना है। यात्री नई तारीख पर सीट उपलब्ध होने पर ही बदलाव कर सकेंगे। अगर नई टिकट का किराया अधिक है तो केवल किराये का अंतर देना होगा, अन्यथा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
यह सुविधा फिलहाल केवल कन्फर्म टिकटों पर लागू होगी। इससे यात्रियों को टिकट कैंसिल करने और चार्ज देने की झंझट से राहत मिलेगी। रेलवे ने बताया कि इसके लिए IRCTC प्लेटफॉर्म और बुकिंग सिस्टम में तकनीकी सुधार किए जाएंगे ताकि यात्री ऑनलाइन ही तारीख बदल सकें।