मुंबई। सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाजार ने मजबूती के साथ बढ़त दर्ज की है। शुक्रवार की गिरावट के बाद सोमवार को बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 446 अंक की तेजी के साथ 84,660 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 145 अंक उछलकर 25,940 पर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी में भी 300 अंकों की मजबूती देखने को मिली है। बीएसई के टॉप-30 शेयरों में से 20 हरे निशान पर हैं, जबकि 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। टाटा स्टील में सबसे अधिक 1.30% की बढ़त रही। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयरों में करीब 1% की मजबूती दर्ज की गई। हालांकि इंफोसिस में 1% से अधिक की गिरावट आई है।

सेक्टरवार स्थिति

एफएमसीजी, फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टरों में खरीदारी हावी रही। मीडिया, मेटल, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टरों में अच्छी तेजी देखी गई है।

इन शेयरों में रही जबरदस्त उछाल

  • आरआर केबल और eClerx सर्विसेज में 5% से अधिक की तेजी

  • रतन इंटरप्राइजेज, पूनावाला फाइनेंस, डॉ. लाल पैथलैब्स और कोफोर्ज में 4% की उछाल

  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 3% से अधिक की मजबूती

मार्केट ब्रेड्थ भी मजबूत

बीएसई पर कुल 3,728 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 2,164 बढ़त पर रहे, जबकि 1,350 शेयर गिरे। 214 शेयर स्थिर रहे।

  • 92 शेयर 52-सप्ताह के ऊपरी स्तर पर पहुंचे

  • 43 शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर फिसले

  • 128 शेयरों में अपर सर्किट, जबकि 110 में लोअर सर्किट लगा

तेजी की वजह

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में मजबूती की मुख्य वजह बेहतर ग्लोबल संकेत हैं। अमेरिका और चीन के बीच डील की संभावनाएं बढ़ी हैं, जबकि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदें भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा रही हैं। इसके साथ ही घरेलू खपत में सुधार और रुपये की मजबूती ने बाजार को सहारा दिया है।