नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कड़ी निंदा की है और इसे समाज पर कलंक करार दिया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश में हर नागरिक को संविधान के तहत समान अधिकार और सुरक्षा मिलती है, लेकिन रायबरेली की घटना घोर अपराध है और दलित समुदाय के प्रति हिंसा की बढ़ती प्रवृत्ति का उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि हाथरस, उन्नाव, रोहित वेमुला, पहलू खान और अख़लाक़ की घटनाएं समाज में संवेदनहीनता और अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती हैं। कांग्रेस ने बताया कि 2014 के बाद मॉब लिंचिंग, बुलडोज़र अन्याय और भीड़ तंत्र जैसी घटनाएं समाज की भयावह पहचान बन चुकी हैं। नेताओं ने कहा कि हरिओम की हत्या हमारी सामूहिक नैतिकता पर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है। खरगे और श्री गांधी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के सपनों का भारत सामाजिक न्याय, समानता और संवेदना का भारत है, जिसमें ऐसे अपराधों की कोई जगह नहीं है। कांग्रेस समाज के वंचित और कमजोर तबकों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।