लखनऊ/फतेहपुर। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में भीड़ के हमले में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। राहुल गांधी करीब आधा घंटा पीड़ित परिवार के साथ रहे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के शासन में दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है और उत्तर प्रदेश इस मामले में “नंबर वन” बन गया है। राहुल ने घटना को “मानवता, संविधान और न्याय की हत्या” बताया।उन्होंने आरोप लगाया कि देश में हाशिए पर मौजूद वर्गों को सत्ता के संरक्षण में भीड़ द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।राहुल गांधी ने कहा, “मैं हरिओम के परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें न्याय ज़रूर मिलेगा। भारत संविधान से चलेगा, न कि भीड़तंत्र से।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया था। पुलिस अब तक 10 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि थाना प्रमुख समेत पांच अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं।