पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को बृहस्पतिवार को “अव्यवहारिक” बताते हुए उन पर और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। भाजपा नेता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “राजद नेता तेजस्वी यादव ने 2.6 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, जिसके लिए अनुमानित 12 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। बिहार का कुल बजट लगभग तीन लाख करोड़ रुपये है। वह नौकरियां कहां से देंगे?” प्रसाद ने राजद पर मतदाताओं को गुमराह करने के लिए “झूठे वादे” करने का भी आरोप लगाया और दावा किया कि बिहार के लोग ऐसी पार्टी पर भरोसा नहीं करेंगे “जिसका ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचार और कुशासन से दागदार है।