बिहार महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय! तेजस्वी बने रहेंगे सीएम फेस, तीन डिप्टी सीएम पर भी चर्चा तेज

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन (INDIA Bloc) में अब सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है। लंबे मंथन और कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक 95% सीटों पर दलों के बीच सहमति बन चुकी है, जबकि कुछ सीटों पर अभी मामूली खींचतान बाकी है।

महागठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला (संभावित)
सूत्रों के अनुसार, आरजेडी को सबसे बड़ा हिस्सा मिला है। फॉर्मूले के तहत:

  • राजद (RJD) – 134 से 135 सीटें

  • कांग्रेस (INC) – 54 से 55 सीटें

  • भाकपा-माले (CPI-ML) – 21 से 22 सीटें

  • भाकपा (CPI) – 6 सीटें

  • माकपा (CPM) – 4 सीटें

  • वीआईपी (VIP) – 15 से 16 सीटें

  • झामुमो, आरएलजेपी, आईआईपी सहित अन्य दलों को 6 से 7 सीटें

तेजस्वी यादव रहेंगे सीएम फेस, बन सकते हैं तीन डिप्टी सीएम
महागठबंधन ने साफ संकेत दिए हैं कि आगामी चुनाव में तेजस्वी यादव ही गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे। इसके साथ ही तीन उपमुख्यमंत्रियों (डिप्टी सीएम) के नाम पर भी चर्चा चल रही है। इस प्रस्ताव पर शनिवार देर रात अंतिम सहमति बनने की संभावना है। अगर बातचीत सफल रही तो रविवार सुबह या मंगलवार को औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।

कुछ सीटों पर अब भी टकराव बरकरार
करीब एक दर्जन सीटों पर अभी भी आपसी मतभेद हैं। कांग्रेस की पारंपरिक सीट कहलगांव (भागलपुर) पर आरजेडी दावा कर रही है, जबकि कांग्रेस की बेनीपट्टी (मधुबनी) सीट पर माले की नजर है। वहीं बाराचट्टी (गया) से माले, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष धनंजय को टिकट देना चाहती है, जबकि यह सीट फिलहाल आरजेडी के पास है।

इसके अलावा माले अपने कोटे की औराई–गायघाट (मुजफ्फरपुर) सीट छोड़ना चाहती है, मगर इस पर कांग्रेस और वीआईपी दोनों ने दावा ठोक दिया है। सीमांचल की कुछ सीटों को लेकर भी आरजेडी और कांग्रेस में असहमति बनी हुई है।

फिर भी, महागठबंधन के भीतर अब माहौल सकारात्मक बताया जा रहा है और सूत्रों का कहना है कि सीटों पर सहमति बनते ही एकजुटता का बड़ा संदेश देने के लिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।