सिडनी। भारतीय टीम ने शनिवार को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 121) और विराट कोहली (नाबाद 74) की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने सीरीज का अंतर 1-2 कर दिया। शुरुआती दो मैच हारने के बाद यह जीत टीम इंडिया के आत्मविश्वास के लिए बड़ी राहत रही।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी। माना जा रहा है कि यह रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है, इसलिए स्टेडियम में फैन्स का जोश देखने लायक था। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए प्रशंसकों को भावुक कर दिया।
रोहित शर्मा ने कहा, “मुझे यहां आकर खेलने में हमेशा मजा आता है। सिडनी मेरे लिए हमेशा यादगार रहा है। 2008 की यादें आज फिर ताज़ा हो गईं। पता नहीं, आगे दोबारा यहां खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, लेकिन हर पल का हमने आनंद लिया। पिछले 15 सालों में बहुत कुछ बदला, पर यहां खेलना हमेशा खास रहा है।”
वहीं, विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने कहा, “यह देश हमारे लिए खास है। जब हम युवा थे, तब भी हमें पता था कि बड़ी साझेदारी करके हम विपक्ष को पछाड़ सकते हैं। यह सब 2013 में शुरू हुआ था। यहां खेलना हमें हमेशा अच्छा लगा है और दर्शकों का समर्थन अभूतपूर्व रहा।”
दोनों दिग्गजों ने एक बार फिर मैदान पर अपनी क्लास दिखाई — रोहित ने 121 रन (नाबाद) बनाए, जबकि कोहली ने 74 रन (नाबाद) की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ ही रोहित को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
रोहित ने कहा कि यह जीत युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगी। “ऑस्ट्रेलिया में खेलना आसान नहीं होता, लेकिन यहां की परिस्थितियों में खेलने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मुझे सिडनी की यादें हमेशा साथ रहेंगी,”
