मुंबई। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 484 अंक उछलकर 83,952.19 पर और निफ्टी 124.55 अंक बढ़कर 25,709.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 84,172 अंक तक पहुंच गया था। मुख्य रूप से बैंक और पेट्रोलियम शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स के समूह में एशियन पेंट्स में सबसे अधिक 4.18 प्रतिशत की तेजी आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी लाभ में रहे। हालांकि, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने 997.29 करोड़ रुपये और डीआईआई ने 4,076.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में बंद हुआ, जबकि जापान, चीन और हांगकांग के सूचकांक गिरावट में रहे। यूरोप के बाजार भी दोपहर कारोबार में गिरावट के रुख पर थे। ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत गिरकर 60.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।