नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेताया है कि कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।बारिश से दिल्ली-NCR का मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।