नई दिल्ली। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पांचवें दिन 8 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली।
पहले टेस्ट में पारी और 140 रन से जीतने के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में भी दबदबा बनाए रखा, हालांकि वेस्टइंडीज ने इस बार कड़ा मुकाबला किया और मैच को पांचवें दिन तक खींचा।
कुलदीप चमके, जडेजा रहे सीरीज के हीरो
मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट (5 पहली पारी, 3 दूसरी पारी) लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। वहीं रवींद्र जडेजा को सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला।
वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 121 रन का लक्ष्य
पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की। जॉन कैम्पबेल (115) और शाई होप (103) की शतकीय पारियों ने वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचाया। निचले क्रम में जस्टिन ग्रीव्स (50) और जायडेन सील्स (32) ने आखिरी विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की, जिससे टीम दूसरी पारी में 390 रन तक पहुंच गई और भारत के सामने 121 रन का आसान लक्ष्य रखा।
केएल राहुल ने दिलाई जीत
भारत की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन जल्दी आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल ने नाबाद 58 रन की ठोस पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीत
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज थी, जो जीत के साथ यादगार बन गई।
अरुण जेटली स्टेडियम बना भारत का ‘अभेद किला’
इस जीत के साथ दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम भारत का सबसे सफल टेस्ट स्थल बन गया है, जहां 1993 से अब तक भारत ने लगातार 14 टेस्ट मैच जीत लिए हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप में भारत तीसरे स्थान पर
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने अब तक 7 मैचों में 4 जीते हैं और उसके 52 अंक हैं। हालांकि PCT (पॉइंट्स परसेंटेज) के आधार पर भारत अभी तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया पहले, श्रीलंका दूसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है।
भारत की वेस्टइंडीज पर लगातार 10वीं टेस्ट जीत
इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी लगातार 10वीं टेस्ट जीत दर्ज की है — एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड।