बेलगावी (कर्नाटक)। बेलगावी के खड़क गली क्षेत्र में शुक्रवार रात महबूब सुब्हानी दरगाह के उर्स जुलूस के दौरान नारेबाजी को लेकर विवाद हो गया। जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने ‘आई लव मुहम्मद’ का नारा लगाया, जिस पर स्थानीय निवासियों ने आपत्ति जताई और सवाल उठाया कि जुलूस का मार्ग क्यों बदला गया। विवाद बढ़ने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और पथराव की घटनाएं सामने आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत हस्तक्षेप कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालात को गंभीर होने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया। तनाव को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।