ट्रंप का बड़ा एलान: इज़रायल-हमास जंग खत्म, गाज़ा में युद्धविराम लागू | 20-सूत्रीय शांति योजना का पहला चरण सफल

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इज़रायल और हमास के बीच युद्ध खत्म होने का औपचारिक ऐलान किया। अपने विशेष विमान एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्हें युद्धविराम के टिके रहने पर पूरा भरोसा है।

“मुझे लगता है कि यह जारी रहेगा। लोग इस जंग से थक चुके हैं… सदियों बीत गए हैं। अब सब शांति चाहते हैं,”
— राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

शांति की दिशा में ट्रंप की 20-सूत्रीय योजना

शुक्रवार सुबह लागू हुआ यह युद्धविराम, ट्रंप की ‘20-सूत्रीय गाज़ा शांति योजना’ का पहला चरण है। इस योजना में:

  • हमास का निरस्त्रीकरण,

  • बंधकों की रिहाई, और

  • अमेरिका के नेतृत्व में एक क्षेत्रीय समन्वय केंद्र की स्थापना
    जैसे प्रमुख बिंदु शामिल हैं।

अगले चरणों पर फिलहाल बातचीत जारी है। ट्रंप प्रशासन का दावा है कि यह समझौता मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में सबसे अहम कदम है।

त अक्टूबर 2023 से शुरू हुई थी जंग

इज़रायल-हमास संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को तब शुरू हुआ था जब हमास ने इज़रायल पर बड़ा हमला किया था।
इसके जवाब में इज़रायल की सैन्य कार्रवाई में अब तक 67,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 18,000 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं — यह आंकड़े हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं।

नेतन्याहू और कतर की भूमिका की सराहना

उड़ान भरने से पहले ट्रंप ने इस युद्धविराम को “एक बेहद खास और दुर्लभ एकता का क्षण” बताया। उन्होंने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कतर सरकार की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने संघर्ष विराम कायम रखने में अहम योगदान दिया है।

अगले चरणों पर निगाहें

विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर ट्रंप की यह शांति योजना सफल रहती है, तो यह मध्य पूर्व में नए राजनीतिक समीकरणों की शुरुआत हो सकती है। फिलहाल सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि हमास और इज़रायल युद्धविराम को कितना लंबे समय तक कायम रख पाते हैं